अंबाला जट्टां स्कूल के एथलीटों ने जोनल एथलेटिक्स मुकाबलों में किया बढीया प्रदर्शन 

गढ़दीवाला 28 अगस्त (Ish Gupta) :जोनल एथलेटिक्स खेल मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एथलीटों ने आज बढीया प्रर्दशन किया। जिसमें लडके अंडर 19 वर्ग मुकाबले में बारहवींवीं के छात्र गुररकरन सिंह ने 1500 मीटर दौड में पहला, रोहित ने 400 मीटर दौड में पहला, राजा ने 200 मीटर दौड में दूसरा, रिले 4×100 दौड में दूसरा तथा 4X400 रिले दौड में पहला स्थान हासिल किया है।

लडके अंडर 14 वर्ग दौड मुकाबले में  छठी कक्षा के मुनीश कुमार ने 400 मीटर दौड में पहला, 600 मीटर दौड में मुनीश ने दूसरा स्थान, आठवीं कक्षा के विनोद कुमार ने 100 मीटर दौड में पहला तथा 200 मीटर दौड में विनोद कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। अंबाला जट्टां के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स में कुल 17 मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

Related posts

Leave a Reply