अनुराधा बाली के नगर कौंसिल अध्यक्ष बनने से सुजानपुर का होगा समुचित विकास : साबा, भानु प्रताप


सुजानपुर 2 जून(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर नगर कौंसिल की नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराधा बाली की नियुक्ति पर पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर साहिब सिंह साबा तथा मार्केट कमिट चेयरमैन एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने कहा की अनुराधा बाली के अध्यक्ष बनने से सुजानपुर का समुचित विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का आभार जताया इस अवसर पर ठाकुर बलराम सिंह पार्षद,महेंद्र बाली,नगर कौशल उप प्रधान सुरेंद्र मिन्हास,पार्षद लक्ष्मी वर्मा,पार्षद सरोज बाला,पुनीत कुमार,अजय, अंश महाजन,राज कुमार,सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply