आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान कैप्टन सुनील गुप्ता ने महिला विंग को किया सम्मानित


पठानकोट 10 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश ) : आज हल्का पठानकोट के आम आदमी पार्टी के मेन ऑफिस मैं जिला प्रधान कैप्टन सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गई। जहां पर महिला विंग कि पंजाब उप प्रधान माइटी मैम विशेष तौर पर उपस्थित हुई। जहां पर हल्का भोआ के हल्का प्रधान बने और आम आदमी पार्टी की तरफ से रेखा मनी शर्मा पठानकोट जिला की महिला विंग का जिला प्रधान बनाने पर और कोमल कपूर को उप जिला प्रधान, सीमा अरोड़ा को जिला सेक्रेटरी बनाने पर सम्मानित किया गया। जहां पर जिला प्रधान रेखा मनी शर्मा ने कहां जो जिम्मेदारी हाईकमान ने उन्हें सौंपी है, उस जिम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। इस मौके उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर रमेश टोला, मनोहर ठाकुर, अनिल भारद्वाज, सुभाष वर्मा, ज्ञान सिंह, गज्जन कुमार, राज कुमार, अभिषेक कुमार, देशराज, अशोक कुमार, त्रिलोक कुमार मौजूद रहे

Related posts

Leave a Reply