आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

पठानकोट/धार 12,जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : बीते कल जहां तेज तूफान के कारण लोगों का कई तरह का नुकसान हुआ है तो वही आसमानी बिजली पड़ने के साथ एक व्यक्ति की मृत्यु होने का समाचार भी प्राप्त हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार धार ब्लॉक के गांव दरबान में आसमानी बिजली गिरने के साथ एक व्यक्ति की मौत हो गई।इसके बारे में जानकारी देते हुए गांव दरबान के सरपंच ने बताया कि बीते कल जब तूफान चल रहा था उस समय बिजली के गिरने के साथ गांव के एक व्यक्ति स्वर्ण सिंह की मौत हो गई इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गांव के और भी लोगों का थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।उन्होंने बताया कि तेज तूफान के साथ कई लोगों के मकान भी गिर गए हैं बिजली की गरज के साथ कई घरों के फ्रिज कूलर भी खराब हो गए।इस मौके उन्होंने सरकार के आगे अपील करते हुए कहा कि स्वर्ण सिंह जिसकी कुदरती आपदा के कारण जान चली गई है उसके परिवार को सरकार की तरफ से कोई ना कोई मदद जरूर मिलनी चाहिए और जिन लोगों का तेज तूफान के कारण माली नुकसान हुआ है उनके लिए भी सरकार कुछ सोचे और उन्हें भी कोई ना कोई आर्थिक सहायता जरूर दी जाये।

Related posts

Leave a Reply