एस एच ओ के पी सिंह नेे सुजानपुर केे थाना प्रभारी का चार्ज संभाला

सुजानपुर 10 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : सुजानपुर के ने थानाा प्रभारी के पी सिंह की ओर से आज अपना चार्ज संभाल लिया है। एसएचओ अवतार सिंह का तबादला पुलिस लाइन होनेेे के बाद उनकी जगह पर के पी सिंह ने बतौर एस एच ओ कार्यभार संभाला है। इस मौकेे पर एसएचओ के पी सिंह ने सुजानपुर थाना की टीम के साथ बैठक की इस मौकेेे पर थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि वे जल्द सुजानपुर के विभिन्न्न एनजीओ के साथ बैठक करेंगे उन्होंनेे कहा सुजानपुर में किसीीी भी प्रकार कि नशे की बिक्री् नहीं होने दी जाएगी नशे केेे खिलाफ मुहिम को और तेज कियाा जाएगा उन्होंनेे कहा की सुजानपुर केे लोग क्राइम को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कााा सहयोग करें। जहां भी नशे की बिक्री हो रही है उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दी जाए।

Related posts

Leave a Reply