कर्फ्यू का पालन ना करने पर एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

कर्फ्यू का पालन ना करने पर एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज                                       

सुजानपुर 15मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) जिला प्रशासन के आदेशों का कर्फ्यू का पालन ना करने पर सुजानपुर पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
 
इस जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को कर्फ्यू के दौरान एएसआई गुरुप्रसाद पुलिस पार्टी के साथ फूल प्यारा शेरपुर को गस्त पर  जा रहे थे तो कर्फ्यू के दौरान गांव शेरपुर  एक   दुकानदार किराने की दुकान खोल कर बैठा था सुजानपुर पुलिस ने संजीव कुमार गांव शेरपुर   के खिलाफ  धारा 188 आईपीसीी एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है

Related posts

Leave a Reply