कांग्रेस द्वारा की गई मीटिंग में जन धन योजना के तहत 7500-7500 खाते में डालने की केंद्र से की मांग एक छलावा: विजय सांपला April 22, 2020April 22, 2020 Adesh Parminder Singh कांग्रेस द्वारा की गई मीटिंग में जन धन योजना के तहत 7500-7500 खाते में डालने की केंद्र से की मांग एक छलावा: विजय सांपलाहोशियारपुर (ADESH PARMINDER SINGH) : पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला ने कहा कि करोना महामारी के संकट के इस समय में केंद्र सरकार पंजाब सरकार का हर पहलू पर पूर्ण सहयोग दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को राशन, अस्पतालों में जरूरत की चीजें, डिजास्टर मैनेजमेंट का भी पैसा भेजा है केंद्र ने सीधे तौर पर प्रदेशों को करोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए भी अलग से पैसे भेजे हैं और तो और एससी बच्चों को भी पैसे जारी किए ।सांपला ने कहा कि परंतु कॉन्ग्रेस शोर मचा रही है कि केंद्र हमारी मदद नहीं कर रहा परंतु अब जब सभी को पता लग गया कि इतना सब कुछ केंद्र सरकार लोगों के लिए कर रही है ,उस के बाद भी कांग्रेस सरकार ने जब यह अफवाह फैला रही है कि केंद्र सरकार किसी भी प्रकार की मदद नहीं पहुंची परंतु जब यह साबित हो गया कि केंद्र द्वारा यह सब सहूलियते लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं । तो अब इनकी जो नेशनल टीम है ,अब उसने नई चाल चल दी कि जनधन में पैसे डाले जाए । जबकि केंद्र सरकार द्वारा लोगों के जनधन खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। यह सब बातें लोगों को गुमराह करने की है । सापला ने कहा कि केंद्र सरकार का सहयोग करें यदि आप माननीय मोदी जी के साथ नहीं खड़े हो सकते तो घटिया राजनीति कर किंतु परंतु भी मत कीजिए। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...