कादियां के बुजुर्ग की सिवल अस्पताल बटाला में मौत, मरीज के सैंपल कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए भेजे

 गुरदासपुर 11 April ( ASHWANI) :- शनिवार की सुबह सिवल अस्पताल बटाला में कादियां के प्रेम नगर मोहल्ला के एक 60 साल के बजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग पिछले दो साल से टीबी का मरीज था। बुजुर्ग मरीज गत देर रात को सिवल अस्पताल बटाला में भर्ती हुआ था। प्रशासन की ओर से ओर से अहतियात बरतते हुए मोहल्ले को सील किया गया है। 
इस संबंधी पुष्टी करते हुए डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि मरीज के सैंपल कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए भेजे गए है तथा उनके मोहल्ले तथा परिवार को आईसोलेट किया गया है। उन्होने कहा कि मृतक की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल उनकी ओर से अहतियात के तौर पर मोहल्ले को सील किया गया है । 

वहीं सिवल सर्जन गुरदासपुर किशन चंद ने बताया कि उक्त मरीज प्रेम नगर कादियां का था तथा पिछले दो साल से टी बी संबंधी दवाएं खा रहा था। उसके खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। उक्त मरीज देर रात अस्पताल में दाखिल हुआ था।
CANADIAN DOABA TIMES

Related posts

Leave a Reply