कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत April 30, 2020April 30, 2020 Adesh Parminder Singh कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत -देशभक्ति के गीतों से गूंजा हरनाम नगरबटाला (संजीव , अविनाश)कोविड-19 के कारण लगाए गए कर्फ्यू के दौरान शहर के हर गली-मोहल्ले में माइक हाथ में लेकर लोगों को विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने तथा घरों में रहकर समाजिक दूरी बनाए रखने बारे आगाह करने वाले डीएसपी गुरदीप सिंह स्वामी, थाना सिविल लाइन के प्रभारी मुख्तियार सिंह,एसबीआई सिर्फ मैनेजर अभिषेक उपमन्यू तथा सफाई कर्मचारियों का हरनाम नगर में पहुंचने पर लोगों की ओर से पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर डीएसपी गुरदीप सिंह की ओर से यहां हरनाम नगर वासियों का धन्यवाद किया गया ,वहीं उन्हें कोरोना वायरस को हराकर भारत को विश्व गुरु बनाने में मदद करने की भी अपील की। अपने चिर परिचित अंदाज में जब डीएसपी गुरदीप सिंह ने देश भक्ति का “गीत दिल दिया है, जान भी देंगे, हे वतन तेरे लिए” गया तो हरनाम नगर देशभक्ति तथा भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। हरनाम नगर वासियों द्वारा पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचरियों व एसबीआई मैनेजर अभिषेक उपमन्यू का तालियों से स्वागत किया गया। यहां तक कि एक छोटे बच्चे उज्जवल ने डीएसपी गुरदीप सिंह स्वामी को फूल भेंट कर उनका धन्यवाद किया। इस मौके हरनाम नगर के सभी मोहल्ला वासी भी हाजिर है और विभिन्न समाजसेवी राजनीतिक संस्थाएं और मोहल्ले के सीनियर मेंबरों ने डीएसपी गुरदीप स्वामी सिविल लाइन एसएचओ मुख्तार सिंह एसबीआई चीफ मैनेजर का तहे दिल से धन्यवाद किया Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...