ग्रीन सिटी सोसायटी के सदस्यों ने ओवरब्रिज बनाने की उठाई मांग

सुजानपुर 12 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नगर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली तथा नगर कौंसिल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मन्हास का ग्रीन सिटी सोसायटी सुजानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया ।इस मौके पर एडवोकेट ललित महाजन महेंद्र सैनी तथा सुनील सोनी द्वारा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के समक्ष मांग रखी गई थी। सुजानपुर पठानकोट रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज ना होने के चलते लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि सुजानपुर की समाजिक संस्थाओं द्वारा इस संबंधी कई बार संघर्ष भी किया गया है। तथा सुरेंद्र मन्हास खुद भी इस संघर्ष का हिस्सा रहे हैं इसलिए बे अब सरकार से इस संबंधी ओवरब्रिज बनाने के लिए जरूरी कार्रवाई जरूर करें ताकि लोगों की समस्याओं का सावधान हो सके। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि वह इस संबंधी प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजेंगे ताकि लोगों की समस्या शीघ्र दूर हो सके। इस मौके पर पार्षद महेंद्र बाली आरएस जसरोटिया हिम्मत सिंह अनिल शर्मा हैप्पी राकेश कुमार राजीव महाजन आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply