तीक्ष्ण सूद : पुंछ के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज आए

पुंछ के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : तीक्ष्ण सूद

 कहा: पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज आए :

होशियारपुर (12 अक्टूबर ) पुंछ जिले के सुरनकोट   में सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की हुई मुठभेड़ में जिन 5 जवानों की शहादत गत दिवस हुई है, वह व्यर्थ नहीं जाएगी। प्रेस को जारी बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, जिला उपाध्यक्ष एव पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ,पंचायती राज सैल प्रधान विजय पठानिया, पूर्व मेयर शिव सूद,यशपाल शर्मा, हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी गैंद, जिवेद सूद, पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी, पार्षद नरिंदर कौर,पार्षद गीतिका अरोड़ा, पार्षद गुरप्रीत कौर  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी के कश्मीर में पूर्ण  शांति लाने के मंसूबों को पूरा करने के लिए हमारी सशस्त्र  सेना के जवान अपनी जान पर खेलकर भी वहां से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के में लगे हैं।

पाकिस्तान ने सदा है कश्मीर में अशांति तथा आतंक का माहौल बनाने की साजिश रची है। जिससे काफी हद तक मोदी सरकार ने नाकाम कर दिया। भाजपा नेताओं ने  पुंछ में हुई मुठभेड़ के 5 जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी  घिनौनी हरकतों से बाज आए नहीं तो  पहले की तरह ही करारा जवाब मिलेगा। इस मुठभेड़ में पंजाब के 3 जवानों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा करते हुए पंजाब का भी मान बढ़ाया है। 

Related posts

Leave a Reply