पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना एक इतिहासिक फ़ैसला:एडवोकेट जोशी

पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना एक इतिहासिक फ़ैसला:एडवोकेट जोशी
होशियारपुर 13 अक्टूबर गत दिवस पंजाब कैबिनेट द्वारा पास किये गए फैसलों में लाल लकीर के दायरे के अंदर रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलवाने के मक़सद से पास की गई स्कीम ‘मेरा घर मेरे नाम ‘इतिहासिक फ़ैसला है जिससे उन लोगों को फ़ायदा मिलेगा जो लाल लकीर के अंदर रह रहे थे मगर उनके पास कोई मालिकाना हक नही था ।इन बातों का प्रगटावा होशियारपुर विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट रोहित जोशी ने प्रेस से बात चीत के दौरान किया ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है और लोगों को सुविधाएं पहुँचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है ।जोशी ने कहा कि मेरा घर मेरे नाम योजना के तहत जहां लोगों को मालिकाना हक़ मिलेगा

वही वो जरूरत पड़ने पर इस दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन भी ले सकते है और इस योजना को पुरी तरह लागू करने के लिएसरकार ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है ।जोशी ने इस मौके पर जिला होशियारपुर से आने वाले कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां का भी धन्यवाद किया जिनके कैबिनेट में आने के बाद सरकार इतिहासिक फैसले ले रही है उन्होंने कहा कि होशियापुर के विकास में भी किसी तरह की कमी नही रहने दी जाएगी ।

Related posts

Leave a Reply