पठानकोट के सुजानपुर शहर में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन: अनिल शर्मा हैप्पी

सुजानपुर शहर में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन “शर्मा”  

 
सुजानपुर 17 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash ) सुजानपुर शहर में इस समय करोना महामारीी से मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है लेकिन दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा जिसके कारण कोरोना महामारी सुजानपुर शहर मेंंं और बढ़ सक है।
 
इस संबंधी जानकारी देते हुए अनिल शर्मा हैप्पी प्रधान श्री ब्राह्मण सभा सुजानपुर ने बताया कि सुजानपुर शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा लॉग डॉन का पालन नहीं किया जिसकेेे कारण शहर में  में करोना महामारी और बढ़ सकती है उन्होंनेे कहा की कुछ दुकानदार अधिक संख्या म लोगों को अंदर बाढ़ के शटर नीचे डाउन कर कर अपना कार्य कर रहे हैं जिसका समाजिक दूरी का कोई ध्याान ध्यान नहींं दिया जा रहा वहीं घासमंडी सुजानपुर  सुजानपुर में भी काफी भीड़ है जहां पर भी कोई सोोशल डिस्टेंसिंग पालनाााा नहीं की रही.
 
उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है  कि  सुजानपुर शहर मेंं जो जो लोग लोग lockdown का पालन नहींं  कर रहे उनकेेेे खिलाफ कार्रवाई जाए  ताकि इस महामारी को रोका जा सके उन्होंने सभी दुकानदारोंं को पंजाब सरकार ,जिलााा प्रशासन, पुलिस प्रशासन  का इस महामारी को रोकने के लिए सभी सहयोग करें  ।

Related posts

Leave a Reply