बड़ी ख़बर :: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में कर दिया बरी

फरीदकोट/ चंडीगढ़ : 

फरीदकोट अदालत ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में बरी कर दिया है । कोटकपूरा में व्यापारी को फिराैती के लिए धमकियां दी गई थीं। बताया जाता है कि व्यापारी को फोन करके खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मंगाी गई थी और पैसे न मिलने की सूरत में व्यापारी व परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। इस मामले में अगस्त 2018 को कोटकपूरा शहर में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Lawrence Bishnoi को  वहीं एक मामले के संबंध में जब पंजाब लाया गया था तो फरीदकोट पुलिस ने उक्त जबरन वसूली मामले में लॉरेंस (Lawrence Bishnoi ) को गिरफ्तार  कर फरीदकोट अदालत में पेश किया, जबकि बाद में उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती रही। गौरतलब  है कि सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड एवं सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम काफी चर्चा में रहा है।

Posted By : Jagmohan Singh

1000

Related posts

Leave a Reply