भाजपा शहर में शुरू करेंगी कोरोना मरीजों के लिए वैलनेस सेंटर : तीक्षण सूद

भाजपा शहर में शुरू करेंगी कोरोना मरीजों के लिए वैलनेस सेंटर : तीक्षण सूद

होशियारपपुर (19 मई) सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत भाजपा के प्रमुख नेता जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री मीनू सेठी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना जैन,जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया, नरिंदर कौर,अश्वनी गैंद,यशपाल शर्मा, बिन्दुसार शुक्ला,संजू अरोड़ा, सुभाष मन्हास,जीवेद सूद, करण कपूर की बैठक तीक्ष्ण सूद की अध्यक्षता में संपन हुई।  जिसमें कोरोना से बचाव तथा इसके इलाज व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।  

इस मौके पर  यह फैसला किया गया कि कोरोना के रोगियों व कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को  अपात स्थितिओं में अगर अस्पतालों में बैड  नहीं मिलता उनके लिए उचित इलाज शुरू होने तक विस्तर तथा ऑक्सीजन आदि उपलब्ध करवाये जायेगे।  इस प्रोजेक्ट की पूरी योजना बना कर तुरंत इसे लागू किया जायेगा  ताकि इस छोटे से प्रयास से कीमती जाने बचाई जा सके।  इस के लिए एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया गया है, जिसमें भाजपा कार्यकर्तों के अतरिक्त डॉक्टरी पेशे से सम्बंधित लोगों को भी शामिल किया गया है। 

 
 

Related posts

Leave a Reply