महंगाई के विरोध में जिला यूथ कांग्रेस की ओर से गुरदासपुर व पठानकोट के सांसद सन्नी देओल के निवास स्थान का घेराव प्रदर्शन कर जताया विरोध

पठानकोट 6 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : महंगाई के विरोध में जिला यूथ कांग्रेस की ओर से गुरदासपुर व पठानकोट के सांसद सन्नी देओल के निवास स्थान का घेराव कर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद की कोठी के सामने कढ़ाई में पानी में पकोड़े तले तथा बाद में उन्हें डिब्बों में पैक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व सांसद सन्नी देओल को भेजने हेतु कोठी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को सौंपने का प्रयास किए लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने डिब्बे लेने से मना कर दिया जिसके बाद वह उन डिब्बों को कोठी के गेट के समक्ष रख कर रोष प्रदर्शन कर चले गए। रोष प्रदर्शन करने के दौरन जिला यूथ कांग्रेस के महासचिव व भोआ हल्के के प्रभारी वरूण कोहली व सिटी महासचिव अंकित मेहरा ने रोष स्वरूप जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में सिर्फ सिलेंडर ही महंगा हुआ था तो भाजपा ने हाय तोबा मचा दी थी लेकिन आज पुरे देश में सिलेंडर के साथ पैट्रोल व डीजल के दाम आसमान को छू रहे है और आज भाजपा की जुबान पर ताला जड़ गया है जहां तक कि जिस गरीब के लिए भाजपा सरकार अपने आप को मसीहा बताती है वहीं उसी गरीब के घर में अब रोटी पकना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि जिस तेल में गरीब अपनी सब्जी बनाता है उसी तेल की कीमत 200 रुपए लीटर हो चुकी है और रसोई ने प्रयोग होने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमत आसमान को छूने लग पड़ी है जिसके चलते गरीब को अब रोटी बनानी मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते महंगाई पर कंट्रोल न किया तो यूथ कांग्रेस आने वाले दिनों में कड़ा संघर्ष करेगी। इस अवसर पर नितिन सैनी, सौरभ महाजन, कमल, दीपक, विशाल, हार्मोन, अभिशेषक, राहुल सैनी, सैफई, साहिल, कारन, परवीन, ऋतिक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply