विजय दिवस पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि

Hoshiarpur, (Nisha ,Navneet) : आज 26 जुलाई को पूरा भारत कारगिल युद्ध की 20 वी वर्ष गांठ मना रहा है, साल 1999को आज के दिन भारती फौज बहादुर जवानों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी फौज को हरा कर तिरंगा फहराया था, हाला के इस जंग में भारती फौज के 500 के करीब फौजी शहीद हुए एवम् 1300के करीब जख्मी हुए मगर पाकिस्तान के करीब 5000 फौजी मते गए मगर भारती फौज के बहादुर जवानों ने अपनी जान की कीमत पर देश की आन व शान के लिए बहुत ही कठिन एवम बहादुरी के साथ जीत प्राप्त की।
होशियारपुर जिले की समूह एक्स सर्विसमेन एसोसिएशन ने प्रधान बी आर जायसवाल, चेयरमैन कर्नल रघबीर सिंह व सचिव लाजपतराय के नतुरेतिव में गरीब व्यू पार्क में जंगी शहीदों की यादगार पर, उन बहादुर सैनको को याद करते हुए शहीदों को फूल अर्पित कर सर्धांजली व डी मिनट का मौन रख कर सर्धनजली दी तथा उन बहादुर शहीद जवानों की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर तकरीबन 100=125 साबका  सैनिक शामिल हुए।

Related posts

Leave a Reply