संगत सिंह गिलजियां के मंत्री बनने से दोआबा क्षेत्र छूएगा विकास की नई ऊंचाइयों को : एडवोकेट रोहित जोशी

संगत सिंह गिलजियां के मंत्री बनने से दोआबा क्षेत्र छूएगा विकास की नई ऊंचाइयों को,

हर वर्ग में ख़ुशी की लहर :एडवोकेट रोहित जोशी

होशियारपुर 25 सितंबर : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नए कैबिनेट में दोआबा क्षेत्र के बब्बर शेर सरदार संगत सिंह गिलजियां को स्थान देने पर होशियारपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट रोहित जोशी ने जहां साथियों सहित खुशी मनाई वहीं हाई कमांड का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया ।एडवोकेट रोहित जोशी ने कहा कि सरदार संगत सिंह गिलजियां दोआबा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के बाबा बोहड़ है और उनके कैबिनेट में सम्मिलित होने से दोआबा क्षेत्र रिकॉर्डतोड़ विकास करते हुए नई ऊंचाइयों को छूकर इतिहास रचेगा ।

फ़ोटो:
सरदार संगत सिंह गिलजियां को बधाई देते एडवोकेट रोहित जोशी व अन्य ।

सरदार संगत सिंह गिलजियां के मंत्रिपरिषद में सम्मिलित होने से हर कांग्रेसी वर्कर में खुशी की लहर दौड़ रही है ।जोशी ने कहा कि जमीनी स्तर के नेता संगत सिंह गिलजियां ,कुलजीत नागरा, राजा वड़िंग, प्रगट सिंह ,डॉ.राजकुमार वेरका इत्यादि ईमानदार व साफ सुथरी छवि के मालिक है जिसका फ़ायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में प्राप्त होगा ।क्योंकि इस समय पंजाब राजनीतिक माहौल इस प्रकार का है कि जो भी पार्टी ईमानदार व मिलनसार प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी उसी की सरकार बनेगी और पंजाब कांग्रेस मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिधु के नेतृत्व में जमीनी स्तर पर कार्य करके पार्टी को मजबूती प्रदान कर रही है ।इस मौके पर उनके साथ बलदेव सिंह फुगलाना व दविंदर जट्टपुरी मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Reply