सुजानपुर थाना के पास गेहूं के खेत में आग लगने से 12 एकड़ फसल जल कर राख

 
सुजानपुर 16 अप्रैल(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर थाना के पास खेत में वीरवार देर रात को आग लगने से लगभग 12 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जल गई इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित किसान बनारसी दास ने बताया कि वीरवार रात को उनके खेत में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई तथा बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। उन्होंने कहा कि इस आग लगने से उनकी 10 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है। वहीं कुलदीप सिंह नंबरदार की 2 एकड़ फसल को भी इस आग से नुकसान हुआ है उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है इससे संबंधित सुजानपुर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की है आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है 

Related posts

Leave a Reply