अंबेदकर सोसायटी मैंबर को सदमा, पिता का देहांत 

गढ़दीवाला 20 सितंबर (ईशु गुप्ता ) :डाॅ बी आर अंबेदकर सोसायटी गढ़दीवाला के मैंबर लैक्चरर भूपिंदर सिंह निवासी वार्ड 3 गढ़दीवाला को उस समय गहरा सदमा पहुंचा जब उनके पिता तेजू राम 70 वर्ष सुपुत्र मेहर चंद का बुधवार दोपहर 11 बजे संक्षेप बीमारी कारण देहांत हो गया। जिनका आज स्थानिक शहर नजदीक दाना मंडी श्मशानघाट में संस्कार कर दिया गया। इस दुख के मौके भूपिंदर सिंह के समूह परिवार से समूह सोसायटी मैंबरों, क्षेत्र की प्रमुख शखशीयतों तथा राजनितिक शखशीयतों द्वारा दुख सांझा किया।

लैक्चरर भूपिंदर सिंह ने बताया कि पिता जी आत्मिक शांति के अंतिम अरदास तथा पाठ के भोग 23 सितंबर को वार्ड 3 गढ़दीवाला में साढे 11 बजे डाले जाएंगे।
फोटो  : स्वर्गीय तेजू राम की पुरानी फोटो।

Related posts

Leave a Reply