अकाली नेता की सिख संगठनों ने मारपीट कर दी

फरीदकोट:शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आज फरीदकोट में पोल-खोल रैली से पहले वर्कर रैली रखी गई थी।

PunjabKesari

इसमें शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने पहुंचना था। पर उनके पहुंचने से पहले वहां सिख संगठनों ने इसके विरोध में धरना लगा दिया। यही नहीं रैली स्थल आ रहे एक अकाली नेता की सिख संगठनों ने मारपीट कर दी। इस पर दोनों गुटों में तनाव इतना बढ़ गया और एकदम दोनों ने गुट ने लाठियां और तेजधार हथियार निकाल लिए। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Reply