अगर चन्नी सिद्धू जोड़ी पंजाब लोक हित में बेहतर सेवा दे सके तो उसका सन्मान करना चाहिए : अशवनी जोशी

व्यक्तिगत राजनीति छोड़ लोकहित सोचें: अशवनी जोशी
 
नवांशहर (सौरव ) : पंजाब के राजनितक हालात पिछले लंबे समय से चिंताजनक बने रहे हैं। एक तरफ बढ़ती मंहगाई और दूसरी तरफ बेरोज़गारी ने लगभग सभी परिवारों को प्रभावित किया है।
हाल ही में राज परिवार के विरुद्ध उसी की पार्टी में तख्ता तो पलटा ही है, साथ साथ जमीनी स्तर से उठे व्यक्ति को शीर्ष स्थान पर बैठ कर सरकार चलाने का मौका भी मिला है। 
नवांशहर से विशिष्ट समाज सेवी अशवनी जोशी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अपनी शासनमोह कुर्सी से गिरने के पश्चात जिस प्रकार से पंजाब में दूसरों को हराने के बयान दे चुके हैं एक दुर्भाग्यपूर्ण है।
किसी को भी व्यक्तिगत राजनीति की बजाए लोक हितेषी सोच रखनी चाहिए। अगर चन्नी सिद्धू जोड़ी पंजाब लोक हित में बेहतर सेवा दे सके तो उसका सन्मान करना चाहिए और स्वीकारते हुए आत्म चिंतन करना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री काल में कहाँ प्रशानिक लोक हितेषी कमियां रही हैं। 
 
डेमोक्रेसी में कुछ घराने यह सोच में न रहें  कि जनता पर राज करना उनका परिवारिक हक है। राज करने का वही अधिकारी हो जो जनता हित में सेवा दे, न कि जनता को लूटने का काम।
पंजाब एक नई समाजिक क्रांति की तरफ जाना चाहता है जिसमे मुख्यमंत्री की जाति की बजाए योग्यता की बात की जाए।
 
 
 

Related posts

Leave a Reply