अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में रविवार शाम को ‘काव्यजंलि’ नाम से कवि सम्मेलन

HOSHIARPUR : जिला भाजपा होशियारपुर द्वारा जिलाध्यक्ष श्री विजय पठानिया के अद्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में रविवार शाम को ‘काव्यजंलि’ नाम से कवि सम्मेलन करवाया गया।जिसमें शहर के जाने-माने कवि और शायर उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी शायरियों व कविताओं के माध्यम से श्री वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस कवि सम्मेलन में बतौर मेहमान केंद्रीय राज्यमंत्री श्री विजय सांपला,पूर्व पँजाब कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद,मेयर श्री शिव सूद ने शिरकत की।
‘काव्यजंलि’कार्यक्रम में सबसे पहले इन सभी नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।सबसे पहले डॉ कृष्ण मुरारी ने वाजपेयी जी को याद करते हुए कविता के रूप में उनकी उपलब्धियों का बखान किया।
उनके बाद प्रो शाम सुंदर सूद,प्रिंसिपल डी.के शर्मा,तेजा सिंह,सुरिंदर सिंह कांग्वी, प्रो प्रशांत सेठी,बिंदु सूद,मीनाक्षी मेनन,कुलवंत कौर,अंजू बाला,आचार्य सन्त राम शर्मा ने ‘वाजपेयी है अनमोल नगीना’ शीर्षक कविता से वाजपेयी जी को राष्ट्र ऋषि,प्रखर राष्ट्रवादी,व कवि के रूप में प्रस्तुत किया।वही मशहूर शायर कशिश होशियारपुरी व अशोक ‘अश्क’ ने श्री वाजपेयी जी द्वारा देश के लिए किए गए समर्पण को अपनी शायरी की माला में बेहद खूबसूरत ढंग से पिरोया।
कार्यक्रम में पार्षद मीनू सेठी ने मंच संचालन का काम बखूबी निभाया।
इस मौके पर भाजपा जिलामहामंत्री विनोद परमार,निपुण शर्मा,विद्या मंदिर स्कूल प्रबन्ध समिति के अनुराग सूद,वाइस प्रिंसिपल मनीषा जोशी,मैडम कमलेश,मैडम कुलवंत कौर,कृष्ण शर्मा,संजीव सूद,राजीव महाजन,मण्डल प्रधान रमेश ठाकुर मेशी,अश्वनी गैंद,अमरजीत सिंह के साथ राकेश सूरी,नितिन गुप्ता नन्नू,अनिल हंस,सुधीर शर्मा,अखिल सूद,विपुल वालिया,जिन्दू सैनी,राजा सैनी,चिंटू हंस,अश्वनी विग,कमलेश शर्मा,डॉ इंद्रजीत शर्मा,कृष्ण चौबे आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply