अन्तर राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम की तैयारियां ज़ोरों पर 

TANDA : (DOABA TIMES)
सन्त निरंकारी मिशन (SANT NIRANKARI MISSION 2019) का 72वां निरंकारी सन्त समागम 16, 17 व 18 नवंबर 2019 को

टांडा उड़मुड़ (HOAHIARPUR)

सन्त निरंकारी मिशन का 72वां निरंकारी सन्त समागम 16, 17 व 18 नवंबर 2019 को  सतगुरु  माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्रछाया में सन्त निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, जी0टी 0 रोड , समालखा , जिला पानीपत हरियाणा में आयोजित किया जाएगा।
संत समागम मे विश्व भर से  लाखों की संख्या में श्रद्धालु सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज जी के दर्शन करेंगे व उनके  अनमोल वचन श्रवण करेंगे।
सन्त समागम में दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाएं को ध्यान में रखने के लिए समागम स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। इसी कड़ी में संत निरंकारी मिशन की ब्रांच टांडा उड़मुड़ के सेवादल के सदस्य व अन्य श्रद्धालु समागम स्थल पर सेवाएं देने के लिए गए हैं । निष्काम सेवा ही सबके लिए सदैव लाभकारी होती है। और अब जब  72वां निरंकारी समागम नजदीक आ रहा है, तब सभी सेवा के  इस शुभ अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं ।
फोटो

Related posts

Leave a Reply