आज शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी के सीनियर नेता सोमराज बाजवा तथा रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक

होशियारपुर : आज शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी के सीनियर नेता सोमराज बाजवा तथा रवि कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें जिसमें पूर्व हल्का प्रभारी परमजीत पाला करण कुमार , शिबू आदि शामिल हुए इस अवसर पर सोमराज बाजवा और रवि कुमार ने कहा की जावेद खान शिवसेना को मुस्लिम मसलों के लिए इस्तेमाल करना बंद करें । हाल ही में कुछ हिन्दू संगठनों ने हिन्दूओं का धर्म परिवर्तन करने वाले देश भर में बदनाम संगठन तबलीगी जमात  के खिलाफ प्रदर्शन किया था परन्तु जावेद खान ने तबलीगी जमात के घिनौने अपराध को बचाने के लिए तबलीगी जमात व खालिस्तान के खिलाफ नारे लगाने वाले और देश विरोधी तत्वों के साथ फोटो खिंचवाकर उनका अपराध छिपाने के लिए एक बयान जारी किया था और अब यह मुस्लिम एजंडे बढ़ाने के लिए कब्रिस्तान के लिए फंड लेने हेतू के साजिशन यह शिवसेना बाल ठाकरे नाम का प्रयोग कर रहा है क्योंकि इसको पता है कि कब्रिस्तान में हिन्दू धर्म ‌‌अनुसार आजादी से पहले हिन्दू पीर फकीरों की समाधियां बनी हुई है और बाबा जी का धूणा लगातार चलता है उनमें हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें लगी हुई है दूर दूर से हिन्दू सिक्ख लोग‌ मात्था‌ टेकते हैं और लंगर लगाए जाते है इसने जानबूझ कर‌ कब्रिस्तान की आड़ में यह बयान लगाया है ताकि हिन्दू पीरों की समाधियों पर पूजा अर्चना ना कर सकें शिवसेना बाल ठाकरे की ओर किसी तरह की भूख हड़ताल नहीं की जा रही है इसमें उसका निजी स्वार्थ हो सकता है  इसने जो भूख हड़ताल करने बारे में जो ब्यान दिया है उसका शिवसेना से कोई लेना देना नहीं है। शिवसेना की मांग है कि उस कब्रिस्तान को शहर से दूर बनाया जाये और और उस जगह को हिंदुओं सिक्खों की बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया जाए और जो फोटो जावेद खान ने अपने इस ब्यान में लगवाई हुई है, उसमें हमारे शिवसेना के सम्मानीय पदाधिकारी रामपाल शर्मा अपने निजी काम के लिए आए हुए थे। उस समय‌ पर   ली गई फोटो का जावेद खान ने गलत इस्तेमाल किया है और प्रशासन पर दबाव डालने की कोशिश की है  इसके भूख-हड़ताल के ब्यान से शिवसेना का कोई संबंध नहीं है.

Related posts

Leave a Reply