आढ़त यूनियन ने सरकार खिलाफ प्रकटाया रोष, लेबर की मेहनत की बकाया राशि जारी करे एफसीआई विभाग April 29, 2020April 29, 2020 Adesh Parminder Singh आढ़त यूनियन ने सरकार खिलाफ प्रकटाया रोष, लेबर की मेहनत की बकाया राशि जारी करे एफसीआई विभागSTAFF REPORTER: YOGESH GUPTA,SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARYगढदीवाला :आज दाना मंडी गढ़दीवाला में आढतियों ने रोष प्रर्दशन किया। यह रोष प्रदर्शन सबंधी आढतियों में इस बात की चिंता है कि पिछले चावल की फसल सीजन 2019-20 को खत्म हुए पांच महीने का समय बीत गया है परंतु एफ सी आई की तरफ लेबर की पूरे सीजन की लेबर लगभग 25 से 30 लाख रुपए बनती है जो कि लेबर की बकाया रकम एजेंसी की तरफ पेंडिंग है। लेबर ने आढतियों को 4 दिन का एलटीमेटम देते हुए मंडी का काम बंद करने का फैसला किया है। गढदीवाला आढतियों ने सरकार से अपील कि है कि पहल के आधार पर गढदीवाला दाना मंडी की लेबर को बकाया राशि रीलिज की जाए। इस मौके आढ़त यूनियन के प्रधान सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष बिमल तीर्थ, सलाहकार सच्चा सिंह, सचिव सोमनाथ, हरमेश लाल, अमरीक सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...