आदमपुर में कारगिल विजय दिवस में शहीदों को समर्पित वृक्षारोपण किया गया

आदमपुर : केंद्रीय विद्यालय क्रमण 1 वायु सेना केन्द्र आदमपुर में कारगिल विजय दिवस में शहीदों को समर्पित वृक्षारोपण किया गया  स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा कि  पर्यावरण प्रदूषण आज वर्तमान में भीषण समस्या बनकर हम सबके बीच है ग्लोबल वार्मिंग, जल संकट,  पानी का स्तर बहुत नीचे चले जाना गर्मियों के दिन में अधिक गर्मी इन समस्या का समाधान केवल और केवल वृक्षारोपण  जरूरी है .
उपप्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण स्वयं तथा नई पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, पानी व पेड़-पौधों का महत्व समझाएं व संवेदनशील हो उनसे सानिध्य स्थापित करने की सोच विकसित करें।
पृथ्वी हरी भरी होगी तो पर्यावरण स्वस्थ होगा, पानी की प्रचुरता से जीवन सही अर्थों में समृद्ध व सुखद होगा। इस अवसर  विद्यालय के बी एस निज्जर,अक्षय कुमार, सुखविंदर, श्री मति परमजीत, कविता योगचार्य तुलसी राम साहू ने बताया की 50 पौधे लगया गया और  सभी कक्षा के छात्र छात्राओं को  एक एक पौधों  की देखभाल के संकल्प दियाया गया ।

Related posts

Leave a Reply