आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान सोमनाथ भगत की अगवाई में भारत भूषण की  शमूलियत आम आदमी पार्टी में

पठानकोट ( Rajinder Singh Rajan) आज आम आदमी पार्टी के  ब्लॉक प्रधान सोमनाथ भगत जी की अगवाई में  वार्ड नंबर 7  भारत भूषण की  शमूलियत आम आदमी पार्टी में हुई, जिसमें विशेष तौर पर सुनील गुप्ता जी रमेश कुमार टोला जी कमल देवगन जी प्रमोद काटल ,विनोद अरोड़ा , संतोष  कुमारी , विजय , देवा जी , अतुल कुमार जी मनीष शर्मा जी आदि उपस्थित थे.

इस मौके पर रमेश टोला ने कहा कि आने वाले समय में लोग राजनीति के अंदर बदलाव को लेकर बहुत उत्सुक हैं. पंजाब के अंदर लोगों ने अभी से मन बनाना शुरू कर दिया है कि इस बार  पार्टियों को दरकिनार करके आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी और पंजाब में लोगों को सस्ती बिजली सरकारी,  हॉस्पिटलों की हालत में सुधार, सरकारी स्कूलों में सुधार किया जाएगा। लोगों को स्वच्छ पानी सड़क गली की सुविधाएं दी जाएंगी।

Related posts

Leave a Reply