एक्ट्रेस व मॉडल सोफिया के साथ शर्मनाक हरकत, स्कर्ट में किसी शख्स ने हाथ डाला और वहां मौजूद एक पत्रकार की

मुंबई : होली पार्टी के दौरान स्वीमिंग पूल के आसपास संगीत की धुनों पर नाचना फैशन बन गया है । बड़े बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी ऐसी पार्टियों का आनंद उठाते हैं।

वहीं एक्ट्रेस व मॉडल सोफिया हयात के एक खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए। हयात ने बताया कि वे भी होली पार्टी में जाना पसंद करती हैं लेकिन एक बार वह किसी होली पार्टी में थीं तो वहां उनके साथ अजीब हरकत की गई। हरकत ये थी कि हयात की स्कर्ट में किसी शख्स ने हाथ डाल दिया था।

सोफिया ने कहा, मैं एक होली पार्टी में थी जिसमें बहुत से सिलेब्रिटीज आए हुए थे। वहां काफी लोग मेरे साथ तस्वीरें लेना चाहते थे। ज्यादातर में जब बहुत सारे फैन्स होते हैं तो थोड़ी प्रटेक्टिव हो जाती हूं लेकिन इस होली की पार्टी में बेफिक्र थी।

इस मौके पर सोफिया ने वहां मौजूद एक पत्रकार की भी तारीफ की जिन्होंने उनकी मदद की थी। उन्होंने बताया, मीडिया वहां मौजूद था और एक पत्रकार दोस्त मेरे पास आया और मुझे कहा कि वह मुझे मेरे ड्राइवर तक छोड़ आएंगे क्योंकि तब वहां लोग बेकाबू होते जा रहे थे।

उन्होंने मुझे मेरे ड्राइवर के पास छोड़ा फिर मैं सुरक्षित अपने अपार्टमेंट पहुंच गई। सोफिया ने बताया कि उन्होंने पार्टी में बहुत गोलगप्पे खाए थे और हो सकता है कि उनमें भांग मिली हो जिसकारण उन्हें नशा चढ़ गया। उनका गार्ड भी नशे में था।

 

Related posts

Leave a Reply