एक माह बीत जाने पर भी निगम द्वारा पार्षदों को शपथ न दिलाना राजनीति से प्रेरित

जनता को आ रही समस्याओं का समाधान निकाले प्रशासन-नरिंदर कौर

एक माह बीत जाने पर भी निगम द्वारा पार्षदों को शपथ न दिलाना
राजनीति से प्रेरित

होशियारपुर (आदेश ): जिला भाजपा सचिव व पार्षद नरिंदर कौर ने लोगो को आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से मांग की कि वह जल्द से जल्द निगम की बैठक करवाए ताकि निगम पार्षद शपथ लेकर विधिवत रूप से पार्षद के अधिकारों का उपयोग कर सके।

पार्षद नरिंदर कौर ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों पर पार्षद के हस्ताक्षर को अभी तक सरकारी कार्यलयों में मंजूरी नही मिल रही है।जिससे शहरवासी दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।अगर प्रशासन ने आगामी सात दिनों में बैठक नही बुलाई तो भाजपा  पार्षद नगर निगम में सांकेतिक  धरना देंगे।

 
 

Related posts

Leave a Reply