एनिमल लवर्स क्लब होशियारपुर को जरूरी दवाइया दान की गई

HOSHIARPUR ( Sukhwinder , Vikas julka ) : रोटरी क्लब होशियारपुर द्वारा प्रधान वरिंद्र चोपड़ा , पूर्व प्रधान योगेश चन्द्र व राजिंदर मोदगिल के मार्ग दर्शन से एनिमल लवर्स क्लब होशियारपुर को जरूरी दवाइया दान की गई, जो के विमार, जख्मी पक्षिओ, जानवरो के उपकार में काम आ सके।
रोटेरियन योगेश चन्द्र ने जब ये देखा के एनिमल लवर्स क्लब के सदस्य कैसे बीमार कुते व गाय की सेवा कर उने मलम पट्टी कर उपचार करते देखा तो वाहुट अच्छा लगा तो उन्होंने कुछ राशि दान ऑफर की, उन्होंने लेने से मना कर दिया और कहा के यदि देना हैं तो दवाइया लेकर दो जो उपचार के लिऐ काम आयेगी।
रोटेरियन राजिंदर मोदगिल ने एनिमल लवर्स क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रोटेरियन वरिंदर चोपड़ा, योगेश चन्द्र, राजिंदर मोदगिल, रवि जैन, अशोक जैन इत्यादि उपासिथ थे।

Related posts

Leave a Reply