करोना वैक्सीन ना आने से लोग हुए परेशान 

करोना वैक्सीन ना आने से लोग हुए परेशान 
 
सुजानपुर 20 जुलाई ( राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा ) सुजानपुर क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन ना आने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वैक्सीन ना आने के चलते दूसरी दोज लगवाने वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
 
इस संबंधी जानकारी देते हुए  प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह मोहन लाल डोगरा पवन महाजन राकेश गुप्ता सतीश शर्मा अमित कुमार  प्रियंका नविता ने बताया कि एक तरफ सरकार की ओर से लोगों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कोरोना से बचने के लिए समय पर वैक्सीन लगवाए लेकिन दूसरी तरफ जैकेट उपलब्ध ना होने के कारण मैं परेशान हैं उन्होंने कहा कि कई लोग तो ऐसे हैं कि जिन्हें  कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई 3 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है.
 
विभाग की ओर से उन्हें दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाने के मैसेज भी आ चुके हैं लेकिन जब वह वैक्सीन करवाने के लिए जाते हैं तो वैक्सीन की उपलब्धता ना होने के चलते उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ता है उन्होंने कहा कि पिछले कल काफी दिनों से क्षेत्र में वैक्सिंग नहीं लगी है.
 
सरकार की ओर से पहले विभिन्न गांव में तथा सुजालपुर में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन अब ना तो कैंप लग रहे हैं ना ही वैक्सीन की सप्लाई आ रही है जिसके कारण लोग परेशान हैं उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि हेल्थ सेंटरों में उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सही समय पर अपनी वैक्सीन लगवा सकें.
 
उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब तथा स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इस संबंधी जब कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में तैनात नोडल अधिकारी डॉ anchal शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं आई है वैक्सीन  उपलब्ध होते ही वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Reply