कानून व्यवस्था का मजाक नहीं उड़ाने देगें हल्का चब्बेवाल में -सांपला

होशियारपुर (ADESH PARMINDER SINGH): जनता सरकार इस लिए चुनती है कि उन्हे सुरक्षित माहौल मिले और रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कठिनाईयों से मुक्ति मिले पर जब से प्रदेश में कांगे्रस सरकार बनी है पंजाब के कई क्षेत्रों के साथ साथ विधानसभा हल्का चब्ेवाल में भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड किया जा रहा है।
उपरोक्त शब्द केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने हल्का चब्बेवाल के गांव चंदेली की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर जानकारी देते हुए सांपला ने कहा कि राजनीति में विरोधी पार्टीयों के लोगों को पुलिस की सहायता से दबाने के कार्य को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि कुछ छोटे अधिकारी अपने राजनीतिक आंकाओं को खुश करने के लिए बे-बजह अकाली भाजपा के कार्यकर्ता को परेशान करने से बाज आएं। इस मौके पर पंजाब एस.सी मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलवाग राय ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर धक्केशाही का मुंह तोड़ जबाव अदा करने की हिम्मत रखते है। उन्होने कहा कि आने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समितियां के चुनावों में भाजपा कार्यकर्ता पूरे होंसले एवं एक जुटता के साथ यह चुनाव लड़ेगें। इस मौके पर डॉ दिलवाग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुषाशन का जबाव इन चुनावों में ही मिल जाएगा। इस मौके पर संजीव पंचनंगलां, अमरजीत सिंह, चंचल वर्मा, तरुण आरोडा, तजिन्द्र सिंह, रजेश कुमार, मोहन लाल, भजन लाल मनी राम, सोहन लाल, राजविंदर कौर, हरमन सिंह, अमरीक सिंंह, सुरेन्द्र पाल व रणजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply