कुलवंत सिंह सैनी ने कहा डी.ए. की किस्त मुलाजिमों का हक, भीख नहीं मांग रहे

होशियारपुर (BARINDER SAINI): पंजाब नगर पालिका कर्मचारी संगठन का कहना है कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा डी.ए. की किस्तों को मुलाजिमों का हक करार दिए जाने के बावजूद सरकार इनकी अदायगी नहीं कर रही। संगठन के प्रदेश महासचिव कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि डी.ए. की किस्त मुलाजिमों का हक है,

हम सरकार से भीख नहीं मांग रहे। सरकार द्वारा न तो डी.ए. की 4 किस्तें दी जा रही हैं और न ही नया स्केल दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों के मौके राज्य भर के ग्रामीण इलाकों में पोल खोल रैलियां आयोजित कर सरकार का असली चेहरा बेनकाब किया जाएगा। इस मौके सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान राजा हंस, पूर्व प्रधान जगदीप, चेयरमैन लाल चंद व महासचिव सन्नी लाहौरिया के अलावा अन्य कर्मचारी नेता भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply