केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल वाले स्थानों पर मुआयना किया

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल वाले स्थानों पर मुआयना किया
 
केन्दर सरकार द्वारा होशियारपुर सिविल अस्पताल को 1000 लीटर ऑकसीजन बनाने का सयंत्र तथा 90 ऑकसीजन कांस्ट्रेट देने के लिए किया धन्यवद : तीक्ष्ण सूद
 
होशियारपुर( 27 जून) केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश के प्रयासों से होशियारपुर को मिलने वाले मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनाने वाले स्थानों पर मुआयना किया। इस मौके पर श्री सोम प्रकाश ने बताया कि होशियारपुर म में बनने वाले मेडिकल कॉलेज पर 325 करोड़ रुपए खर्चा आएगा जिसमें 195 करोड़ (60 परसेंट ) केंद्र सरकार वहन करेगी तथा 130 करोड़ (40 परसेंट) राज्य सरकार वहन करेगी।
 
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल होशियारपुर में एक नया 500 बिस्तरों वाला अस्पताल ब्लॉक बनाने के अतिरिक्त अत्याधुनिक एमरजेंसी वार्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की ईमारत तथा विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल राम कॉलोनी कैंप स्तिथ फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के पास बनाया जाएगा। जिसमें शहरवासियों को उच्च दर्जे की चकिस्ता सुविधाएं मिलने से साथ-साथ होशियारपुर का विकास तेजी से होगा। उन्होंने इस संबंध में सिविल अस्पताल के अधिकारियों तथा लोक निर्माण  विभाग के साथ बैठक करके मेडिकल कॉलेज के काम जल्दी करवाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए।
 
श्री तीक्ष्ण सूद ने श्री सोम प्रकाश के प्रयासों से होशियारपुर सिविल अस्पताल को 1000 लीटर ऑकसीजन उत्पादन करने वाले सयंत्र दिलवाने के लिए तथा 90 ऑकसीजन कांस्ट्रेट देने के लिए किया धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,सुरेश भाटिया, विजय पठानिया, डॉ बिंदुसार शुक्ला, सुरिंदर पाल भट्टी, यशपाल शर्मा,अश्वनी गैंद,कमल वर्मा, राम देव यादव आदि भी उपस्थित थे।
 
 
 

Related posts

Leave a Reply