केन्द्रीय मंत्री की पत्नी भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा – बेरोजगार युवा ही रेप करते हैं

जींद: हरियाणा में भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा है कि बेरोजगारी से परेशान एवं हताश होकर युवा दुष्कर्म जैसे अपराध कर रहे हैं . भाजपा नेता के इस बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है.

प्रेमलता ने कहा है कि बेरोजगार युवा ही रेप करते हैं दुष्कर्म जैसे अपराध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज भी लोगों का महिलाओं के प्रति नजरिया ठीक नहीं है और इसी कारण समाज में इस कदर की गिरावट है.

केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह की पत्नी एवं जींद जिले के उचाना कलां से विधायक प्रेमलता ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के बाद एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक और दुखद हैं.

Related posts

Leave a Reply