कोविड-19 महामारी बढ़ने के साथ-साथ फलों की कीमतें सातवें असमान पर


सुजानपुर 11 मई (अविनाश) : जैसे-जैसे करोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे बाजार में फलों की मांग बढ़ने से इनकी कीमतें आसमान छू रही है कर्फ्यू का असर इनके दामों पर पड़ा है जिससे आम लोग परेशान हैं वही प्रशासन की ओर से फल सब्जियों के दाम नियंत्रित करने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन महाजन ,चेयरमैन प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह,राकेश गुप्ता,मोहन लाल डोगरा,पुरषोत्तम महाजन, सुनील कुमार ने बताया कि इस समय लोग बीमारी से लड़ रहे हैं ऐसे में इससे बचाव के लिए लोग नारियल पानी ,कीवी ,सेव ,मोसम्मी ,पपीता आदि फलों का अधिक प्रयोग कर रहे हैं वही जो लोग करोना से पीड़ित हैं उनको भी फलों का सेवन कराया जा रहा है लेकिन अब इनके दाम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं 60 से ₹70 किलो बिकने वाली मौसमी ₹100 प्रति किलो, ₹30 में बिकने वाला कीवी ₹70 रुपए, पपीता 40 पर किलो से बढ़कर ₹70 किलो, सेब ₹140 किलो से बढ़कर ₹180 किलो, नारियल पानी ₹50 से बढ़कर ₹70 प्रति पीस, अनार सो रुपए प्रति किलो से बढ़कर डेड सो रुपए प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है जिससे लोग परेशान है वही रूट विक्रेताओं का भी कहना है कि कई चीजों के दाम पहले से 2 गुना हो गए हैं जिसके कारण वह भी बहुत परेशान है लोगों ने सरकार से फल और सब्जियों की कीमतों पर नियंत्रण लगाकर उनकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

Related posts

Leave a Reply