खालसा कालेज गढ़दीवाला की 6 छात्राओं ने मैरिट में पाया स्थान 

गढ़दीवाला 28 अगस्त  ( Ish Gupta )पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए गए बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस समैस्टर दूसरा का नतीजा बहुत शानदार रहा है। जिसमें कालेज की छात्रा तरिशा शर्मा ने 72 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा हरप्रीत कौर, प्रिति डडवाल, मनिंदरजीत कौर, सिमरनजीत कौर तथा सुरिंदर कौर ने यूनिवर्सिटी में क्रमश चौथा, पाचवां, सातवां, आठवां तथा नौवां स्थान प्राप्त किया है। आठ विद्यार्थियों ने दो विषयों में डिसटिकशन हासिल की है। इस मौके काॅलेज प्रिंसिपल डा सतविंदर सिंह ढिल्लों ने लाईब्रेरी साइंस विभाग के मुखी प्रो सर्वजीत कौर को शानदार नतीजे के लिए बधाई दी।

Related posts

Leave a Reply