गढ़दीवाला पुलिस ने दौ व्यक्तियों पर 420 का मुकदमा  किया दर्ज 

गढ़दीवाला 8 सितंबर (ईशु गुप्ता ) :मुकदमा दर्खास्त नंबर 2901 एस एस पी 29 मई 18 द्वारा प्रवीण कुमार सुपुत्र वेद प्रकाश निवासी रामा मंडी जिला बठिंडा (55)की बाद इंक्वायरी बलवीर सिंह पी पी एस होशियारपुर के करने पर वनीत कुमार सुपुत्र वरिंदर कुमार निवासी सुभाष नगर होशियारपुर, राकेश कुमार सुपुत्र जय पाल निवासी नवीं आबादी होशियारपुर ने शिकायत कर्ता से मोबाइल फोन द्वारा तीन विभिन्न अड्रेसों ऊपर सरसों के तेल का धंधा किया था। जिसकी कुल रकम लगभग 6 लाख 60 हजार रुपए बनती है।

जिसकी कीमत न देने तथा धोखाधड़ी की तथा विभिन्न बैंकों के नकली चैक दिए। एस एस पी के हुक्म नंबरी 2587 पी सी 6 सितंबर 18 को  दरखासस्त सहित इंक्वायरी थाना मौसूल होने पर  गढ़दीवाला पुलिस ने दोनों पर 420 भ/द मुकदमा दर्ज किया गया।

Related posts

Leave a Reply