गांव में वार्षिक छिंज मेला धूमधाम से करवाया

गढ़दीवाला : (Ish Gupta) गांव में वार्षिक छिंज मेला धूमधाम से करवाया गया। इस छिंज मेले में 100 के करीब प्रसिद्ध पहलवानों ने भाग लिया। इस छिंज मेले में बडी रूमाली की कुश्ती पहलवान गुरजंट अमृतसर तथा पहलवान किंनू शेखां के मध्य हुई। जिसमें पहलवान गुरजंट अमृतसर विजेता रहा तथा पहलवान किंनू शेखां उपविजेता रहे। जिसे प्रबंधकों ने पगडी व नकद राशि देकर सम्मानित किया। छोटी रूमाली की कुश्ती पहलवान बब्लू भीखोवाल तथा अंग्रेज डूमछेडी के मध्य हुई जो कि बराबरी पर रही। इस मौके पर छिंज कमेटी के प्रधान नंबरदार किशन राम, सूबेदार कुलदीप सिंह, सुभाष चंद, कृष्ण कुमार, जय राम, बलजिंदर सिंह, हजारा सिंह, सरपंच अंकार सिंह, केवल सिंह, बलवंत सिंह, महिंदर सिंह, बेअंत सिंह, बिक्रम सिंह, शमशेर सिंह, होशियार सिंह, मास्टर संजीव कुमार,अजमेर सिंह, गुरमेल सिंह,पूर्व सरपंच बलकार सिंह, रमेश कुमार, बलवीर सिंह सहित भारी संख्या में गांव निवासी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply