गुजरात में ATS और NCB ने पोरबंदर के समंदर में 700 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त

गुजरात में ATS और NCB का बड़ा ऑपरेशन, पोरबंदर के समंदर में 700 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त

पोरबंदर/गुजरात : भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने आज शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 500 किलो ड्रग्स की जब्ती की है। इस ड्रग्स की कीमत 700 करोड़ रुपये से अधिक होने की बताई जा रही है।

जांच एजेंसियों के अनुसार, दिल्ली एनसीबी को इस ड्रग्स के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद गुजरात एनसीबी, कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने मिलकर इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। 

इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है, क्योंकि यह ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेपों में से एक मानी जा रही है। इस ऑपरेशन के बाद, ड्रग्स के स्रोत और तस्करी नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह ड्रग्स कहां से लाए गए थे और इनका असली लक्ष्य क्या था। 

Related posts

Leave a Reply