चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से कांग्रेसी वर्करों में खुशी की लहर, गिलजियां को कैबिनेट मंत्री बनाने कि अपील :एडवोकेट जोशी

चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से कांग्रेसी वर्करों में खुशी की लहर :एडवोकेट जोशी

विधायक संगत सिंह गिलजियां को कैबिनेट मंत्री बनाने कि अपील की

होशियारपुर 20 सितंबर : चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से कांग्रेसी वर्करों में खुशी की लहर है व इससे कांग्रेस पार्टी की पुरे देश मे छाप बहुत मजबूत हुई है ।क्योंकि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है ।पंजाब में पहला दलित समाज का मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को ही जाता है ।इन विचारों को प्रगटावा होशियारपुर के सीनियर कांग्रेसी नेता एडवोकेट रोहित जोशी ने चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर लड्डू बांटते हुए कहा ।उन्होंने आगे कहा कि जब अन्य राजनीतिक पार्टी सत्ता में आने के बाद दलित समाज के वर्ग से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री बनाने का दावा कर रही है ।ऐसे समय मे कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज से मुख्यमंत्री बनाकर ये साबित कर दिया कि दलितों की सच्ची हितेषी पार्टी कांग्रेस ही है ।उन्होंने आगे कहा कि यहां जिक्रयोग है कि सरदार चरनजीत सिंह चन्नी कांग्रेस पार्टी के पुर्व प्रधान मोहिंदर सिंह के. पी के रिश्तेदार है ।जिस कारण आगामी दिनों में दोआबे की राजनीति बड़ा असर देखने को मिलेगा ।इस मौके पर एडवोकेट जोशी ने हाईकमांड से अपील किया कि जिला होशियारपुर से वरिष्ठ विधायक व पिछड़ी जाति वर्ग नेतृत्व करने वाले सरदार संगत सिंह गिलजियां को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए ।इस मौके पर एडवोकेट रोहित जोशी के साथ बलदेव सिंह फुगलाना, दविंदर सिंह जट्टपुरी ,ठाकुर नरवीर नंदी, हैप्पी सूद, सोहन लाल सरपंच, हरमेश कुमार सरपंच, प्रदीप जुल्का और बड़ी गिनती में कांग्रेसी वर्कर मौजूद थे ।

फ़ोटो :
लड्डू बांटते एडवोकेट रोहित जोशी व अन्य ।

Related posts

Leave a Reply