चार वर्षीय बच्ची सलोनी की मौत, स्कूल से पढ़कर घर वापिस लौट रही थी

पठानकोट, 30 सितंबर (राजेंद्र राजन ) सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान चार वर्षीय बच्ची सलोनी की मौत हो गई। जिसके बाद पिता सुपिंद्र महतो ने इसकी थाना डिवीजन नंबर-एक में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।बेटी के पिता के बयान पर पुलिस ने नौहशरा नलबंदा के राजविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।मृतक सलोनी के पिता सुपिंद्र महतो ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी छोटी बेटी सलोनी सरकारी प्राइमरी स्कूल रड्डा में पहली कक्षा में पढ़ती थी।

वह स्कूल से पढ़कर घर वापिस लौट रही थी। जब उसकी बेटी सलोनी गऊशाला मोड के पास पहुंची तो सामने से एक आल्टो कार बिना हार्न दिए गलत साइड से कार लाकर उसकी बेटी को हिट कर दिया।हादसे में बेटी सलोनी जख्म हो गई। घायल बेटी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से बेटी को प्राइवेट अस्पताल में ले गए। घायल सलोनी की प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूनाच मिलने पर मौके पर थाना डिवीजन नं.1 पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार चालक नौशहरा नलबंदा निवासी राजविंद्र सिंह के खिलाफ 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Reply