चोरी की घटना का अंजाम देते युवक को अलार्म बजने से कार मालिक ने किया काबू

चोरी की घटना का अंजाम देते युवक को अलार्म बजने से कार मालिक ने किया काबू
 
पठानकोट 19 जून (राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा )
एक युवक द्वारा दिन-दहाड़े चोरी का प्रयास करते समय उसे लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोपहर 2 बजे के करीब शिमला पहाड़ी की बैकसाईड पर स्थित रिहायशी घरों के पास चण्डीगढ़ से एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने हेतु आया हुआ था  जिन्होंने कार में से लगभग सारा सामान निकाल लिया था लेकिन एक छोटा स परसनुमा बैग जो कार में ही रह गया था,
 
उसी परस को चुराने के चक्कर में जैसे ही युवक ने कार का शीशा ईंट से तोड़ा तभी कार में लगा अल्र्ट अलारम बजना शुरू हो गया और कार का मालिक व उसका बेटा अपने घर से बाहर निकल आए जिसको देख उक्त युवक भागता हुआ लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर भाग गया लेकिन कार मालिक के बेटे ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद पी.सी.आर दस्ते को बुलाया गया और वह अपने साथ उक्त युवक को अपने साथ ले गए। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और बनती कारवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Reply