चोरों ने दुकान में सेंध लगाई, 100000 से अधिक का सामान और नकदी चोरी

 होशियारपुर (Rajneesh Guliani) ग्रीन वैली होशियारपुर में चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर नकदी व सामान चुरा लिया। दुकान के मालिक सुनीला बंसल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंसल स्टोर दुकान के मालिक ने बताया कि वह रात को दुकान बंद कर घर गए थे। शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो शटर को खोला तो  अंदर जाकर उसने देखा तो चोर दुकान में पड़ी नकदी ले गए थे और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दुकान की तीसरी मंजिल पर लगे लोहे के दरवाजे को दीवार के बीच में से ही निकाल दिया था, और दुकान में पड़ी नकदी व खाद्य सामग्री की चोरी की, चोरों ने दुकान में पड़ी लगभग 60000 की नकदी , बादाम गिरी, काजू, छोटी इलायची, इत्र के डिब्बे, फेस वाश, शैंपू, देसी घी के डिब्बे, मक्खन, चॉकलेट, चावल के पैकेट, बोर्नविटा, स्टेशनरी के सामान पर पूरी तरह से हाथ साफ किया,वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुबूत एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नानक सिंह ने बताया कि चोर जल्द ही गिरफ्त में होंगे,
चोरों ने दुकान में ही मनाई पिकनिक
 चोरों ने साथ वाले घर से अंदर दाखिल हो तीसरी मंजिल पर लगे लोहे के दरवाजे को उखाड़ कर दुकान में दाखिल हुए और जमकर दुकान का सफाया किया, चोरों ने दुकान में ही बैठकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल, दूध की बोतल, शहद और चॉकलेट , आइसक्रीम आदि खाई,
पिछले 4 दिनों में ग्रीन वैली में यह तीसरी चोरी की घटना है इससे 2 दिन पहले चोरों ने एक निर्माणाधीन अमित बंसल के घर में सोए हुए 4 मजदूरों के बैग आदि उठा लिए थे, उन्होंने सोए हुए मजदूरों को बेहोशी की दवा का स्प्रे करने के उपरांत स्टील शटरिंग का ढाई लाख के अनुमान का सामान चुरा लिया था,
इसके इलावा ग्रीन वैली कॉलोनी के माली मक्खन लाल के कमरे में दाखिल हो उसके सारे कपड़े, मोबाइल, और उसकी जेब में पड़ी नकदी ले उड़े थे, चोरी का सुराग लगाने के लिए कॉलोनी में लगे विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही चोर गिरफ्त में होंगे.

Related posts

Leave a Reply