चोरों ने शराब के ठेके को बनाया निशाना

सुजानपुर 7 मई(अविनाश) : आए दिन सुजानपुर केे क्षेत्र में कई चोरी के मामले देखने को मिलते हैं सुजानपुर के पास लगते गांव गंदला लाडी में चोरों ने शराब के ठेके पर वीरवार रात को चोरी की इस संबंधी जानकारी देते हुए ठेके के सेल्समैन विक्की ने बताया कि रोज की तरह ना रात को दुकान बंद करके घर गया था।

सुबह 5:30 बजे के करीब जब उसने आकर ताला खोलने की कोशिश की तो तरह बड़ी मुश्किल से खुला देखा तो उनकी शॉप से 24 विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतल चोरी हो चुकी थी उन्होंने बताया कि चोरों ने लोहे की टीन तोड़कर शराब को चुराया है जिसमें उनका करीबन 20-21 हजार का नुकसान हुआ हैै

Related posts

Leave a Reply