छेड़खानी से परेशान 22 वर्षीय छात्रा ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर की राठ कोतवाली क्षेत्र के धनाड़ी गांव में कथित रूप से मनचलों की छेड़खानी से परेशान होकर एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर की राठ कोतवाली क्षेत्र के धनाड़ी गांव में कथित रूप से मनचलों की छेड़खानी से परेशान होकर एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. राठ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) शुभ सूचित ने बताया, ‘पुलिस ने धनाड़ी गांव में शनिवार को एक छात्रा रोहिणी (22) का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता बरामद किया.

 

उन्होंने बताया,’लड़की के पिता शिवराम लोधी ने गांव के तीन युवकों पुष्पेंद्र, प्रवीण और कृष्ण कुमार के खिलाफ छेड़खानी, गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी गांव से फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.’

 

Related posts

Leave a Reply