जय मां चिंतापूर्णी जी, जय मां कामाख्या देवी जी से संबंधित सालाना लंगर व मेडिकल कैंम्प टांडा रोड पर लगाया गया

होशियारपुर, (आदेश, सुखविंदर) : जय मां चिंतापूर्णी जी, जय मां कामाख्या देवी जी से संबंधित सालाना लंगर टांडा रोड पर लगाया गया। इसका उद्दघाटन जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने किया। इसके अलावा दांतों की बीमारियों का मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंम्प भी लगाया गया।
इस दौरान आए हुए मरीजों का चेकअप डा. जसवंत सिंह मंडियाल ने किया व मरीजों को दांतों की संभावी बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया।
लंगर व मेडिकल कैंप में सेवाएं निभाने वालों में हरमन टूर एंड ट्रैवल, विश्वनाथ, हैप्पी कन्फेकश्नरी, अशोक कुमार शिवम इंटरप्राईज, महिंदर हेयर सेलून, भीरो, संदीप नंदा, रवी शंकर नंदा, राजेश कुमार, डा. संतोष सहोता, इशान साहनी मैरी गोल्ड पबलिक स्कूल, हैप्पी स्वीटस, इकबाल सिंह, कृपाल सिंह सैंबी, गैरी भटोआ फास्ट फूड, संदीप कुमार, सुनील कुमार, सौरव कुमार, वरूण कुमार, विक्की तथा कई अन्य भक्त मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply