जसबीर सिंह काका गुज्जर ने शिवसेना बालठाकरे में की घर वापसी : रणजीत राणा राज्य उप्पप्रमुख

जसबीर सिंह काका गुज्जर ने शिवसेना बालठाकरे में की घर वापसी 
आंतकवाद दौरान शिवसेना बालठाकरे ने निभाई थी अहम भूमिका : जसबीर सिंह काका गुज्जर
शिवसेना बालठाकरे की शहादतों को कभी नहीं भूलाया नहीं जा सकता , रणजीत राणा
 
  होशियारपुर:  आज शिवसेना बालठाकरे की बैठक स्थानीय दफ्तर कमेटी बजार होशियारपुर में राज्य उप्पप्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में संपन हुई इस अवसर पर जसबीर सिंह काका गुज्जर ने शिवसेना समाजवादी छोड़ कर शिवसेना बालठाकरे में शामिल हो कर की घर वापसी इस अवसर पर रणजीत राणा ने सिरोपा भेंट कर किया पार्टी में शामिल ‌किया. 
इस अवसर पर जसबीर सिंह काका गुज्जर ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे जी की देशभक्ति और हिन्दूत्व के प्रति कामों के आगे मैं नतमस्तक हुं शिवसेना बालठाकरे द्वारा आंतकवाद से लड़ते-लड़ते हिन्दूओं के प्रति कुर्बानियों को पंजाबी कभी नहीं भूलेंगे उन्होंने ने कहा कि आज अगर पंजाब का हिन्दू पंजाब में सुरक्षित है तो बाला साहेब ठाकरे जी की गर्जना और शिवसेनिकों के अदम्य साहस की वजह से ही पंजाब में शान्ति स्थापित हुई थी वरना कश्मीर की तरह हिन्दूओं को पलायन करना पड़ता.
इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि आज पंजाब में अपने पर्सनल स्वार्थ हल करने के लिए कुछ लोग जाली निजी शिवसेनाए बना रहे हैं और एक विशेष समुदाय के प्रति जहर भरी भाषा का इस्तेमाल करके सिक्योरिटी लेने हेतु हर हथकंडा अपना रहे हैं ‌‌‌इसलिए प्रशासन से अपील है कि पंजाब में नफरत फ़ैलाने की इन जाली शिवसेनाओं पर अंकुश लगाए 

Related posts

Leave a Reply