जालंधर भारतीय वाल्मीकि महासंघ भावामस परिवार भारत की विशेष बैठक

जालंधर: आज जालंधर भारतीय वाल्मीकि महासंघ भावामस परिवार भारत की विशेष बैठक जिला वाईस चेयरमैन टिंका सहोता की अद्यक्षता मे रखी गयी बैठक मे राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक बावा विशेष रूप मे शामिल हुए.

बैठक मे कई धार्मिक ,सामाजिक मुदो पर व संगठन की और से किये जा रहे कार्यो पर चर्चा हुई बैठक को संबोधित करते चेयरमैन दीपक बावा ने कहा कि संगठन समाज मे फैली कुरीतियों का डटकर विरोध करता है भावामस परिवार का मुख्य लक्ष्य समाज को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लेकर जाना है अवसर पर रूप लाल कल्याण, जतिंदर सहोता, बाबा अजित सिंह , संदीप कुमार, विक्रम चौहान, गोलडी भाटिया, अजय कल्याण, विजय कल्याण , विक्की नाहर ,ललित हंस, आदि हाज़िर हुए

Related posts

Leave a Reply